लैंड होते ही रुसी विमान में लगी आग,सभी यात्री सुरक्षित
1 min readShare this
नई दिल्ली। दक्षिणी तुर्किये के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रूसी विमान के इंजन में आग लग गई।तुर्की के अंताल्या हवाई अड्डे पर रविवार रात को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां रूस के एक यात्री विमान में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया।हादसे के समय अजीमुथ एयरलाइंस के विमान में 89 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। रात 9:30 बजे पायलट ने इंजन में आग लगने पर आपातकालीन कॉल की थी।तभी हवाई अड्डे के बचाव और अग्निशमन दल ने तुरंत आग बुझा दी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
वीडियों में यात्रियों को इमरजेंसी गेट से विमान से बाहर निकला गया।अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रविवार की रात 21:34 बजे अंताल्या हवाई अड्डे का है । जहां रुसी विमान के उतरने के बाद, आग लगी।आग लगने के कारण विमान के पायलटों की तरफ से एक आपातकालीन कॉल की गई। फिलहाल आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है।
अजीमुथ एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि विमान ने हवा के झोंके के कारण खराब लैंडिंग की, जिससे इंजन में आग लग गई। रूस के संघीय विमानन प्राधिकरण, रोसावियात्सिया ने कहा कि वह घटना की जांच कर रहा है।फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार 24 ने बताया कि विमान 7 साल पुराना है।बता दें कि यूक्रेन पर आक्रमण के रूस पर लगे पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण रूस के पास विमानों की कमी बताई जा रही है।
https://x.com/SputnikInt/status/1860821803456663682?t=iMefTGy4lswtHveLQB7q6w&s=19
विमानन समाचार वेबसाइट ‘एयरपोर्ट हैबर’ की ओर से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है, विमान के बाईं ओर से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं। आपातकालीन दल के कर्मचारी आग को बुझा रहे हैं।