November 27, 2024

सिटी ग्राउंड कांप्लेक्स की दुकान पर कब्जाधारियों से निगम ने वसूला 15 हजार का जुर्माना

1 min read
Share this

जगदलपुर। नगर पालिका निगम के आयुक्त निर्भय कुमार साहू के निर्देश पर शहर के सिटी ग्राउंड मैदान में बने नगर निगम के व्यवसायिक काम्प्लेक्स के ऊपर दुकान को किराए पर दिया गया है। जिस पर दुकानदार के द्वारा निगम को बिना सूचना के अतिक्रमण कर नया निर्माण किया जा रहा था। जिसको संज्ञान में लेते हुए आयुक्त ने संबंधित दुकानदार पर 15 हजार का जुर्माना करते हुए 24 घंटे के अंदर उक्त अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है। जिसके लिए निगम राजस्व विभाग ने संबंधित दुकानदार पर जुर्माना एवं अतिक्रमण हटाने के संबंधी नोटिस दिया गया है।
आयुक्त के इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प्प है। शहर के अन्य क्षेत्रों में निगम के किराए दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दुकान का विस्तार करने की लंबे समय से शिकायत आ रही थी। गीदम रोड, संजय बाजार, शहीद पार्क चौपाटी, दन्तेश्वरी मन्दिर चौपाटी, कुम्हारपारा बाजार क्षेत्र व धरमपुरा क्षेत्र की निगम के किराए की दुकानों को अतिक्रमण कर विस्तार किया गया है। आयुक्त की नजर शहर के अन्य क्षेत्रों की किराए की दुकानों पर है। उन्होंने राजस्व विभाग के मैदानी अमले से निगम की सभी किराए के दुकानों की सूची मंगवाई है।