बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई कल
1 min readShare this
रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सोमवार को होगी। इससे पहले 20 नवंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान केस नंबर से जुड़ी तकनीकी गड़बड़ी सामने आई, जिसके चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।
उल्लेखनीय हैं कि बलौदाबाजार पुलिस ने 14 नवंबर को सीजेएम कोर्ट में 449 पन्नों का विस्तृत अभियोग पत्र दाखिल किया है, जिसमें आगजनी से जुड़ी जानकारी और सबूत शामिल किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हिंसा को भडक़ाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ। देवेंद्र यादव पर कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है।