December 13, 2024

सर्व हिन्दु समाज द्वारा एक घण्टा राष्ट्र के नाम अभियान के बैठक में एक हैं तो सेफ है का दिया नारा

1 min read
Share this

जगदलपुर। सर्व हिन्दू समाज द्वारा एक घण्टा राष्ट्र के नाम अभियान के निमित्त जगन्नाथ मंदिर में आज आयोजित साप्ताहिक बैठक में विभिन्न समाजों व संगठन के प्रमुख की उपस्थित में राष्ट्रहित में अपने विचारों को बैठक में रखा। इस अभियान के तहत सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिये देश-विदेश में घट रही घटनाओं के संबंध में आमजन को जागरूक किया गया। बैठक में समविचारी संग संव्यवहार सशक्तिकरण के आधार विषय पर विचार विमर्श किया गया। समाज प्रमुखों ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समवेत स्वर में सम विचार संग संव्यवहार पर जोर दिया गया और इस संबंध में व्यापक जन जागरण करने की आवश्यकता बताई एवं ‘एक हैं तो सेफ हैंÓ का नारा दिया गया।
एक घण्टा राष्ट्र के नाम अभियान के समन्वयक एल. ईश्वर राव ने बताया कि बैठक में ‘एक घंटा राष्ट्र के नाम’ कार्यक्रम का विस्तार करते हुए वार्डों में टीम का गठन किया जा रहा है, जिससे कि अभियान का विस्तार वार्ड स्तर पर हो सके। जिसके पश्चात सप्ताह में एक दिवस तय कर वार्ड स्तर पर राष्ट्र हित से संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा एवं चिंतन-मनन हो सके। साथ ही बैठक के पश्चात प्राप्त निष्कर्ष को लेकर साप्ताहिक केन्द्रीय बैठक में उक्त वार्ड के प्रमुख सदस्यों के द्वारा रखा जाए ताकि समाज एवं संगठन के वरिष्ठ जनों के समक्ष चर्चा कर राष्ट्रहित में आवश्यक कदम उठाये जा सकें।
इस दौरान कैलाश राठी, डी.के.परासर, आर्यन पांडे, अशोक अरोरा, संजय चौहान, हरिशंकर झा, पवन राजपूत, रवि शर्मन, बबला यादव, कौशिक शुक्ला, बी.आर. साहू, मुकेश शर्मा, अजय पाल सिंह, एल. चद्रशेखर राव, जी.पी. यादव, रोहित चावला, डॉ. गोविन्द तिवारी, कृष्ण कुमार परमार, शिव मिश्रा, निर्मल यादव, बलिराम मौर्य, निर्मल देवांगन, धीरज सेट्टी सहित विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।