November 26, 2024

लोधेशवरधाम में रविवार को दीपावली मिलन समारोह

1 min read
Share this

00 कलियुग की मीराबाई लोधी शिवांगी दीदी के रायपुर आगमन पर जोरदार स्वागत
00 युवक-युवती परिचय सम्मेलन,सम्मान समारोह व स्मारिका का भी होगा प्रकाशन
रायपुर। लोधी क्षत्रिय समाज द्वारा राजधानी रायपुर के लोधेश्वरधाम में 24 नवंबर, रविवार को आयोजित दीपावली मिलन समारोह में देश भर से स्वजातीय बंधु पहुंच रहे हैं। समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले चार विधायक भी कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होंगे। हमेशा से इस कार्यक्रम को आर्शिवाद प्रदान करने वाले वर्तमान में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल प्रमुख अतिथि होंगे। युवक-युवती परिचय सम्मेलन,वार्षिक सम्मेलन व स्मारिका विमोचन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। प्रतिभाशाली बच्चों व वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह भी रखा गया है। इससे पूर्व शनिवार को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कलियुग की मीराबाई लोधी शिवांगी दीदी का रायपुर आगमन होने पर समाज के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।
लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा इकाई के सचिव प्रहलाद दमाहे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में होने वाला यह पहला सामाजिक कार्यक्रम हैं जिसमें देश भर से समाज के लोग हिस्सा लेते हैं। समाज के गौरव एटा(यूपी)के विधायक विपिन वर्मा (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त),बालाघाट की विधायक अनुभा मुंजारे,लांजी के विधायक राजकुमार कुर्राहे व खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर,मुख्य संरक्षक पन्नालाल सिंह जंघेल(झारखंड),उत्तम जंघेल,संयोजक लोधेश्वरधाम के आतिथ्य में यह कार्यक्रम होगा। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व अन्य विशिष्टजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन वर्मा के नेतृत्व में लोधेश्वर धाम (कुम्हारी टोल प्लाजा के पास) लोधेश्वर भगवान मंदिर का भूमिपूजन भी होगा।
लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा रायपुर छत्तीसगढ के तत्वावधान में दीपावली मिलन समारोह, वार्षिक, परिचय सम्मेलन एवम स्मारिका विमोचन समारोह अलग अलग सत्र में आयोजित है। इसकी शुरुअता सुबह 10 बजे से होगी और शाम को 5 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन होगा। सभी कार्यक्रम लोधेशवरधाम मे रविवार 24 नवंबर को संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय लोधी-लोधा-लोध राष्ट्रीय महासभा के पदाधिकारीगण , सदस्यगण भी विशेष रूप से शामिल हो रहे हैं। लोधी समाज की बेटी कलियुग की मीराबाई से विख्यात लोधी शिवांगी दीदी का आगमन छत्तीसगढ ही नही अपितु विदर्भ, बालाघाट, जबलपुर, मंडला गोदिया आदि क्षेत्रों में से पहली बार लोधेश्वरधाम में हुआ है। जो अपनी ओजस्वी वाणी से भक्ति की गंगा बहायेंगी। वरिष्ठ कवि लोधी विजय कुमार बघेले, तुमसर महाराष्ट्र अपनी कविता पाठ करेंगे।