मैकल परिक्रमा में शामिल साधु-संतों व श्रद्धालुओं का विहिप व बजरंगदल ने किया सम्मान
1 min readShare this
पेंड्रा। अमरकटंक क्षेत्र के महत्वपूर्ण यात्रा मैंकल परिक्रमा के समापन पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल व मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने साधु-संतों व श्रद्धालाओं पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस यात्रा में 9 राज्यों के श्रद्धालु शामिल थे। यह यात्रा 15 नवंबर से 21 नवंबर तक चली जिसमें श्रद्धालुओं में मां नर्मदा के प्रति भक्ति एवं अभूतपूर्व उत्साह दिखा।
विश्व हिंदू परिषद के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा कि इस पवित्र यात्रा में शामिल होकर उन्हें मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। यात्रा में शामिल लोगों के स्वागत समारोह में मुख्य रूप से विहिप जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य,जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार,जिला सह मंत्री प्रकाश साहू,बजरंगदल जिला संयोजक सागर पटेल,मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका वैशाली पाण्डेय,विनय पांडे,भूपेंद्र चौधरी,देवांश तिवारी, शिवम् साहू,नवीन विश्वकर्मा शैलेश जयसवाल,अनुराग पांडे,दीपक विश्वकर्मा,प्रकाश पटेल,कशिश साहू,संतोषी साहू,गोल्डी पटेल,संतोषी गोस्वामी एवं बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के सदस्य शामिल हुए।