चाकूबाज ब्रूसली का छावनी पुलिस ने निकाला जुलूस
1 min readShare this
भिलाई नगर। क्षेत्र के सबसे बड़े चाकूबाज जे पवन उर्फ ब्रूसली को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला है। इस दौरान रूसली ने लोगों से माफी मांगी और कसम खाई कि वह इस तरह का काम दोबारा नहीं करेगा। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि चाकूबाजों पर नकेल कसने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला की ईनामी घोषणा का असर दिखने लगा है। उनकी ईनामी घोषणा के कुछ घंटे बाद ही एक व्यक्ति ने छावनी टीआई चेतन चंद्राकर को चाकूबाज की जानकारी दी। फोन करने वाले ने बताया कि इलाके का आदतन अपराधी ब्रूसली ने इंस्टाग्राम पर हाथ में चाकू लेकर फोटो पोस्ट की है। इतना ही नहीं उसने मारपीट का वीडियो भी अपलोड किया है। थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने तुरंत ब्रूसली को ढूंढ निकाला और तलाशी लेने पर उसके पास से चाकू भी जब्त किया।
टीआई चंद्राकर ने बताया कि ब्रूसली आदतन बदमाश है, उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। वह कई बार चाकूबाजी और मारपीट के मामले में जेल जा चुका है।