इमामगंज में नौवें राउंड में भी केंद्रीय मंत्री मांझी की बहू पहले नंबर पर
1 min readShare this
इमामगंज। इमामगंज विधानसभा से आठवें राउंड का रुझान आ गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और हम की प्रत्याशी दीपा कुमारी पहले नंबर पर चल रही हैं। उन्हें 38064 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी रोशन कुमार मांझी हैं। उन्हें 34346 वोट मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर जनुसराज पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र पासवान हैं। उन्हें 28025 वोट मिले हैं।