झाडेश्वर परिवहन संघ के कार्यालय में बीती रात अज्ञात लोगों ने तोड़-फोड़ की
1 min readShare this
जगदलपुर। जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत आमागुड़ा स्थित झाडेश्वर परिवहन संघ के कार्यालय में बीती रात अज्ञात लोगों ने तोड़-फोड़ की। इस मामले की जानकारी लगते ही संघ के लोग मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि जगदलपुर से लगे नगरनार क्षेत्र में फिर से परिवहन को लेकर चल रहे विवाद में बीती रात झाडेश्वर परिवहन संघ में तोड़-फोड़ की गई। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही बस्तर सांसद और स्थानीय विधायक ने इस दफ्तर का शुभारंभ किया था। आदिवासियों ने इस परिवहन समिति को बनाया है, नगरनार में तैयार होने वाले स्टील का परिवहन करने के उद्देश्य से इसे बनाया गया था। विदित हो कि एनएमडीसी से निकलने वाले लौह उत्पाद के परिवहन को लेकर हाल में विवाद गहरा गया, जिसके बाद समिति के कुछ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया इसके बाद झाडेश्वर परिवहन सरकारी समिति दो फाड़ हो गई। जारी विवाद के बाद गुरूवार बीती देर रात तोड़-फोड़ की गई। यह भी विदित हो कि वर्ष 2017 का खुटपदर गोलीकांड के बाद से यह गांव काफी चर्चा में था, वहीं बीती रात हुई तोड़-फोड़ के बाद एक बार फिर से उसी तरह की।