पुलिस कंट्रोल रूम सी-4 में अब रोजाना 5 बजे होगी प्रेस ब्रीफिंग
1 min readShare this
रायपुर। सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम सी-4 में अब रोजाना शाम 5 बजे क्राइम प्रेस ब्रीफिंग किया जाएगा जिसमें राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहकर मीडिया से बात करेंगे।
पुलिस कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, रायपुर वैकल्पिक अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, मंगलवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण रायपुर वैकल्पिक अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, रायपुर, बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम, रायपुर वैकल्पिक अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक, गुरूवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक काईम वैकल्पिक अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, याता./ प्रोटो. वैकल्पिक अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती, शनिवार को नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक वैकल्पिक अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा तथा रविवार को नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन व वैकल्पिक अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पत्रकारों को शाम 5 बजे पत्रकारों से चर्चा करेंगे।