November 26, 2024

नक्सलियों के मेहता आरपीसी मिलिशिया सदस्य ने किया आत्मसमर्पण

1 min read
Share this

सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं नियद नेल्ला नार योजना तथा अति-संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव के फलस्वरूप नक्सली संगठन में सक्रिय 1 नक्सली सदस्य मड़कम सुक्का पिता स्व. बुस्का (मेहता आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र 31 वर्ष निवासी दुरमा थाना कोंटा जिला सुकमा ने नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा मे जुडऩे के उद्देश्य से आज गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विरेन्द्र कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 217 वाहिनी सीआरपीएफ एवं निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत, प्रभारी नक्सल सेल के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। उक्त नक्सली को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 217 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा कार्मिकों का योगदान रहा। उक्त आत्मसमर्पित नक्सली को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किया जायेगा।