सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर दो लोगों का किया सम्मान
1 min readShare this
रायपुर। सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने “अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस” पूरे उत्साह के साथ मनाते हुए समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दो वरिष्ठ पुरुष जनों श्री शुभांशु खरे और श्री कौशल चौधरी का सम्मान किया। यह जानकारी सुधा फांउडेशन के चेयरमैन श्री गोपाल कृष्ण भटनागर ने दी। उन्होने बताया कि 19 नवंबर को, अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस दुनिया भर में पुरुषों द्वारा अन्य परिवारों और समुदायों में लाए गए सकारात्मक मूल्य के लिए विश्व भर में मनाया जाता है ।
हम सकारात्मक रोल मॉडल को उजागर करते हैं और पुरुषों की भलाई के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं। 2024 के लिए आज का विषय “सकारात्मक पुरुष रोल मॉडल” है। सुधा फांउडेशन की ओर से ऐसे दो प्रमुख शख्सियतों का सम्मान किया गया जिन्होंने समाज में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया।
इनमें राजधानी रायपुर के श्री शुभांशु खरे और श्री कौशल चौधरी हैं का सम्मान किया गया । श्री सुभांशु खरे ,मित्सुबिशी कंपनी के रीजनल मैनेजर है ओर आर्ट ऑफ़ लिवंग के फैकल्टी हैं वहीं कौशल चौधरी व्यापार जगत से जुड़े समाजसेवी कार्यकर्ता हैं। इन दोनों शख्सियतों का सम्मान सुधा फांउडेशन की ओर से डॉ एम जी नायडू जी के भटनागर ने किया। इस अवसर पर एवं इंद्रदेव सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे