December 12, 2024

केनरा बैंक के स्थापना दिवस पर पूर्व शाखा प्रबंधक भटनागर का सम्मान

1 min read
Share this

रायपुर। केनरा बैंक( राष्ट्रीकृत बैंक ) ने अपने  119 वें स्थापना दिवस पर पूर्व वरिष्ठ शाखा प्रबंधक जी के भटनागर को बैंक की मोवा शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक आर के धुर्व और प्रबंधक श्री. योगेश भतपहरी ने बैंक कर्मियों की उपस्थिति में शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह दे कर वरिष्ठ नागरिक स्टाफ सदस्य होने का कारण सम्मान  किया।