संभागायुक्त महादेव कावरे ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
1 min readShare this
रायपुर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत रायपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। कमिश्नर श्री कावरे ने रायपुर उत्तर विधानसभा, रायपुर पश्चिम विधानसभा, रायपुर ग्रामीण के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान बीएलओ एवं सुपरवाइजर सेे नाम जोड़ने, काटने, संशोधन करने, एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में शिफ्टिंग किए जाने के संबंध में जानकारी ली। साथ ही नाम जोड़ने एवं काटने के संबंध में पूर्ण जांच बाद पुष्टि होने पर ही नाम जोड़ने एवं काटने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने कहा कि 18-20 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों द्वारा नाम जोड़ने के संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त होने के पर ही पूर्व में किस मतदान केंद्र में नाम जुड़ा था, उसकी काटने की पुष्टि दस्तावेज प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएं। इसके साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों को चिंहाकित कर उनका नाम काटने, शिफ्टिंग इत्यादि के लिए आवेदन प्राप्त होने पर गंभीरता से जांच एवं पुष्टि उपरांत नाम काटने की कार्रवाई की जाएं। इसके साथ ही रायपुर शहर पश्चिम विधानसभा में नाम जोड़ने के लिए कम आवेदन प्राप्त होने के कारण अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री नंद कुमार चौबे , तहसीलदार श्री पवन कोसमा, अधीक्षक श्री एम. एल. जी टाण्डेय एवं नायब तहसीलदार श्री प्रवीण परमार उपस्थित थे।