दपूमरे बिलासपुर द्वारा लेखापरीक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
1 min readShare this
बिलासपुर। भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के सभी कार्यालयों में भारत के प्रथम महालेखा परीक्षक के 16 नवम्बर 1860 को पदभार ग्रहण करने के अवसर पर 16 नवम्बर, को तृतीय लेखापरीक्षा दिवस का आयोजन किया गया है । यह 18 से 11 नवम्बर, तक लेखापरीक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी क्रम में दिनांक 20 नवम्बर, 2024 को महानिदेशक लेखापरीक्षा, कार्यालय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा लेखापरीक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला की अध्यक्षता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख वित्त सलाहकार श्री पराग कात्रे द्वारा की गई । कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों को निदेशक श्री मुकेश कुमार ब्रम्हने (भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा) द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सी. ए. जी.) के इतिहास एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया । प्रमुख वित्त सलाहकार श्री पराग कात्रे सहित अन्य अधिकारियों ने केंद्रीय संगठनों में लेखापरीक्षा की आवश्यकता एवं भूमिका पर अपने विचार रखे ।