December 12, 2024

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की पात्रता हेतु आय सीमा नहीं

1 min read
Share this

रायपुर । प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन में गति आई है । इस योजना के तहत 78 हजार रुपये तक की सबसिडी का आकर्षक प्रावधान है । योजना की लोकप्रियता बढ़ने के साथ कतिपय लोगों द्वारा यह भ्रांति फैलाई जा रही कि यह योजना सिर्फ सीमित आय वर्ग के लोगों के लिये है जो कि पूर्णत: गलत है । छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज के अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि यह गलत जानकारी कुछ लोगों द्वारा वायरल की जा रही है जिसमें पात्रता के लिये 6000 रूपये की आय सीमा बताई जा रही है ।जो भ्रामक और वस्तुस्थिति से परे है। वास्तव में इस योजना में 1 से 3 किलोवॉट का सोलर पाॅवर प्लांट बिजली उपभोक्ता की छत पर लगाने पर 30 हजार से लेकर 78 हजार रुपए तक की सबसिडी का प्रावधान सभी के लिये है ,चाहे वे किसी भी आय व जाति वर्ग के हों । योजनानुसार प्रतिमाह 300 यूनिट की मुफ्त बिजली मिलेगी ,जो उपभोक्ता की छत पर सौर ऊर्जा के रूप में उत्पादित होगी । यदि छत पर उत्पादित पूरी बिजली का उपयोग उपभोकता किसी कारण से नहीं कर पाता तो उसके ग्रिड के माध्यम से समायोजन की व्यवस्था भी रहेगी ताकि उपभोक्ता को आर्थिक लाभ में बाधा न आये । जो उपभोक्ता बैंक से ऋण लेना चाहते हैं उनके लिये मात्र 7 प्रतिशत ब्याज पर आसान ऋण की व्यवस्था भी की गई है । आवेदन हेतु पीएम सूर्यघर के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करना होता है ।यह योजना अपने घर की छत पर अपना बिजली घर बनाने का मार्ग प्रशस्त कर रही है ।