भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क हादसे में बाल-बाल बची

1 min read
Share this

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडेय कल रात एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गयी। उन्हें चोट आई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है, पर आराम करने की सलाह दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्षिता पांडेय एक परिचित के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी रायपुर आयी थी। रात को वापस बिलासपुर लौटते समय सरगांव के पास वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सड़क से उतर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस घटना के बाद हर्षिता पांडेय किसी तरह परिचितों की मदद से बिलासपुर पहुंची। अस्पताल में उनका परीक्षण और एक्स रे हुआ। उनके कमर और चेहरे के साथ पीठ में अंदरूनी चोट लगी है। डॉक्टरों ने उन्हें विश्राम की सलाह दी है।