भुलाया नहीं जा सकेगा रिटायर कर्मियों का सेवाकाल में दिया योगदान: देवांगन
1 min readShare this
*सेक्टर-4 सोसाइटी ने बीएसपी के रिटायर कर्मियों को दी ससम्मान विदाई*
भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने समारोह का आयोजन कर माह अक्टूबर 2024 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इस दौरान रिटायर कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताया और अपने सेवाकाल से जुड़ी यादें साझा की।
सोसाइटी के अध्यक्ष पूरन देवांगन ने रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अध्यक्ष पूरन देवांगन ने सभी रिटायर सदस्यों को जीवन के नए अध्याय की शुरुआत पर शुभकामनाएं दी। अपने स्वागत संबोधन में अध्यक्ष पूरन देवांगन ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का एक पड़ाव है और सेवाकाल में हमारे वरिष्ठ साथियों जो योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
बीएसपी से माह अक्टूबर में सेवानिवृत्ति हुए कर्मियों में कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से तरुण करनार, प्रेमुलाल वर्मा, पवन कुमार वर्मा,स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से मुख्तार सिंह, कुबेर सिंह, फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप से संतोष कुमार दीक्षित, सिंटर प्लांट-3 से लखन दास लहरे, प्लेट मिल से बी.एल.एन.मूर्ति, आर.चंद्र शेखर, मटेरियल रिकवरी विभाग से असलम जावेद सिद्दीकी, नीरज कुमार तिवारी, जुगल किशोर सिंह, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से समीर शर्मा, मेडिकल से सुबीर कुमार बिस्वास, वायर रॉड मिल से अमरजीत सिंह, सुदर्शन प्रसाद साहू, प्लांट वेहिकल पूल से मोहम्मद रफीक अहमद और इंस्ट्रूमेंटेशन से घसिया राम को सोसाइटी की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष पूरन देवांगन के जन्मदिवस के अवसर पर केक काट खुशियां मनाई गई। उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष देवांगन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर, असमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह,नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी तथा सोसायटी के कर्मियों में मैनेजर सुदीप बनर्जी, पिजुष कर, नारायण साहू, सुरेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन शशिभूषण सिंह ने किया।