December 5, 2024

नक्सल इलाकों में संचालित मूलवासी बचाओ मंच पर लगा प्रतिबंध, गोलापल्ली से रामबाबू गिरफ्तार

1 min read
Share this

सुकमा। राज्य सरकार ने नक्सल इलाकों में संचालित मूलवासी बचाओ मंच को विधि विरूद्ध घोषित किया है। इस संगठन पर सरकार ने एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। संगठन पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आम जनता को उकसाने का आरोप लगा है। प्रतिबंध लगने के बाद मूलवासी बचाओ मंच के नेता रामबाबू को गोलापल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर ग्रामीणो को भड़काने, पुलिस कैम्पों का विरोध तथा गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रामबाबू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है। कोंटा टीआई सोनल ग्वाला ने बताया कि गोलापल्ली पुलिस ने दर्ज मामले के आधार पर मूलवासी मंच के नेता रामबाबू को गिरफ्तार किया है।
जारी अधिसूचना में कहा गया है, राज्य सरकार को सूचनाएं प्राप्त है कि मूलवासी बचाओ मंच संगठन केन्द्र, और राज्य सरकारों द्वारा माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे विकास कार्यों तथा इन विकास कार्यों के संचालन के लिए निर्माण किए जा रहे सुरक्षा बल के कैंपों का लगातार विरोध करने तथा आम जनता को उसके विरुद्ध उकसाने का कार्य किया जा रहा है।न्याय प्रशासन में हस्तक्षेप करते हुए और विधि द्वारा स्थापित संस्थाओं की अवज्ञा को बढ़ावा देते हुए तथा उनके द्वारा लोक व्यवस्था, शांति में बाधा एवं नागरिकों की सुरक्षा में खतरा उत्पन्न किया जा रहा है, जो कि राज्य की सुरक्षा के प्रतिकूल है। मूलवासी बचाओ मंच के संबंध में राज्य सरकार को समाधान हो गया है कि ऐसे संगठन को विधि विरूद्ध संगठन घोषित करना आवश्यक है। अतएव, छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम, 2005 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार द्वारा मूलवासी बचाओ मंच को, इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से एक वर्ष की कालावधि के लिए विधि विरूद्ध संगठन घोषित करती है।