स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन
1 min readShare this
जगदलपुर। बस्तर के स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग का कार्यक्रम बस्तर के निजी स्कूल प्रबंधकीय के संगठन द्वारा मैत्री संघ विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि स्व. महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर मनोज कुमार श्रीवास्तव थे। मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए उन्होंने सभागार में उपस्थित करीब 500 छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कोई एक लक्ष्य निर्धारित करने को कहा तथा उसे पर तन मन धन से जुड़ जाने का सलाह दी ।
इस कार्यक्रम के काउंसलर डॉ. अजीत वरवंडकर ने छात्रों को करियर चुनने तथा उनके पास 10वीं 12 वीं के बाद कौन-कौन से विकल्प है, इसकी जानकारी दी ।उन्होंने 12वीं परीक्षा के बाद होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में जानकारी दी तथा किस कॉलेज में कितना कटऑफ मार्क जाता है, इसकी भी जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 5/10 साल में करियर के नए-नए मार्ग खुलेंगे। जिसमें डाटा संकलन, एआई.आदि महत्वपूर्ण होंगे। छात्रों को अभी से उसी अनुरूप अपनी मानसिकता को सेट करना होगा। उन्होंने कहा कि करियर दो तरह का होता है । एक एकेडमिक करियर तथा दूसरा नैसर्गिक प्रतिभा से प्राप्त करियर । बच्चों को अपनी विशिष्टता को पहचानना होगा तथा उसके अनुरूप रूपरेखा तैयार कर उनको आगे बढऩा होगा। सभी छात्र-छात्राएं उनके इस कार्यक्रम को ध्यान पूर्वक सुना तथा उनसे प्रति प्रश्न भी किया, जिससे इस करियर काउंसलिंग का पूरा उद्देश्य सफल होता हुआ नजर आया। कार्यक्रम के अंत में बस्तर के निजी स्कूल प्रबंधन संगठन के सचिव नीलोत्पल दत्त ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया । उन्होंने मैत्री संघ विद्यालय के अध्यक्ष दीपक घोष को अपने संस्थान में सभा के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए विशेष धन्यवाद दिया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।