November 26, 2024

महामंडलेश्वर स्वामी आनंद चैतन्य सरस्वती का सत्संग 21 को

1 min read
Share this

*गुरुदेव भक्त मंडल का दीपावली मिलन एवं सत्संग श्री सत्यनारायण धर्मशाला में आयोजित*
राजनंदगांव। श्री आनंद कृष्ण धाम के परमाध्यक्ष श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी आनंद चैतन्य सरस्वती का नगर आगमन 21 नवंबर को होने जा रहा है। आगामी जनवरी  में प्रयागराज में संपन्न होने वाले महाकुंभ के लिए अपने शिष्यों एवं भक्तों को निमंत्रण देने हेतु पूज्य स्वामी जी महाराज का आगमन हो रहा है। पूज्य स्वामी जी स्थानीय कृषि उपज मंडी के सामने स्थित श्री श्याम सुंदर लोहिया के निवास में विराजेंगे।
श्री गुरुदेव भक्त मंडल के अशोक लोहिया, कल्याण साहू, लक्ष्मण लोहिया, बाबूलाल अग्रवाल, हितेश शर्मा, राकेश लोहिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महामंडलेश्वर स्वामी आनंद चैतन्य जी सरस्वती का सत्संग 21 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे श्री सत्यनारायण धर्मशाला मैं आयोजित किया गया है।

वे यहां गुरुदेव भक्त मंडल के दीपावली मिलन समारोह के साथ ही महाकुंभ प्रयागराज के संदर्भ में शिष्यों एवं भक्तों को अवगत कराते हुए महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज पहुंचकर शाही स्नान में सम्मिलित होने का निमंत्रण देंगे। गुरुदेव भक्त मंडल की नीता लोहिया, संगीता जोशी, भारती साहू, मणी अग्रवाल ने लोगों से सत्संग एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम में  उपस्थित होने का आह्वान किया है।