December 12, 2024

पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम याचिका पर कल होगा फैसला

1 min read
Share this

रायपुर। नान घोटाला मामले में पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम याचिका पर सुनवाई टल गई है। इसकी वजह सरकारी वकील सौरभ पांडे की अनुपस्थिति बताई जा रही है, जो किसी अन्य मामले की सुनवाई में व्यस्त थे। उन्होंने बुधवार को सुनवाई करने का अनुरोध किया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है।
अब यह मामला रायपुर की एसीबी कोर्ट में जिला सत्र न्यायाधीश निधि शर्मा के समक्ष पहुंचेगा। पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर भादुड़ी के माध्यम से यह याचिका दायर की है। इस मामले में आगे क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा। क्या अदालत पूर्व महाधिवक्ता को अग्रिम जमानत देगी या नहीं, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।