दपूमरे भारत स्काउट एवं गाइड बिलासपुर के यंग फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा 10 कि. मी. पैदल रात्रि हाईक का सफल आयोजन
1 min readShare this
बिलासपुर। भारत स्काउट एवं गाइड, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के यंग फ्रेंड्स ग्रुप के द्वारा ग्रुप के स्काउट्स-गाइड्स के लिए 10 कि. मी. पैदल रात्रि हाईक का आयोजन दिनांक 16 नवम्बर 2024 को किया गया | इस आयोजन में ग्रुप के स्काउट-गाइड के 10 साल से लेकर 17 साल तक के उम्र के बच्चों ने भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मोबाइल एवं शहर की भागदौड़ की दुनिया से बाहर लाकर प्राकृतिक दुनिया से मिलाना तथा साहसिक भावना, शारीरिक सहनशक्ति और टीमवर्क को प्रोत्साहित करना था।
यह हाइक स्काउट डेन, लोकोखोली से 16 नवंबर को दोपहर 4:30 बजे प्रारंभ हुई, जो कि रेलवे स्टेशन से होते हुए मुख्य मार्ग इंदिरा गांधी चौक, सीएमडी चौक, नेहरू चौक होते हुए, कोनी में स्थित कृष्ण पब्लिक स्कूल में समाप्त हुई । स्कूल में रात्रि गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने कैंपफायर में भाग लिये ,साथ ही नाइट गेम भी हुये एवं रात्रि विश्राम पश्चात 17 नवंबर को सुबह 9:30 बजे हाइक का समापन किया गया। हाइक के दौरान बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने के साथ ही नई-नई जानकारियाँ प्रदान की गई। बच्चों के लिए यह एक यादगार अनुभव रहा साथ ही यह उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होगा । हाइक में ग्रुप के रोवर्स रेंजर्स ने भी अपनी सेवाएं दी |
यह कार्यक्रम “श्री अनुराग कुमार सिंह” जिला आयुक्त(स्काउट) एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, “श्रीमती नेहा सिंह”, जिला आयुक्त(गाइड), द.पू.म.रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड बिलासपुर, जर्नादन मिश्रा ग्रुप लीडर, ई अप्पा राव रोवर लीडर एवं गाइड कैप्टन श्रीमती जी ज्योतिदेव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।