दिल्ली में कोहरे का असर उड़ानों पर,दो अंतरराष्ट्रीय सहित 11 फ्लाइट डाइवर्ट
1 min readShare this
नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम शुरु होते ही देश की राजधानी दिल्ली पर कोहरे ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया। सोमवार को दिल्ली दिन भर कोहरे के आगोश में रही जिसका असर 300 उड़ानों पर पडा।11 उड़ानों को डाइवर्ट किया गया जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी शामिल थी। लगभग 300 उड़ानें अपने तय समय से आधे घंटे के विलंब से या तो रवाना हुई या फिर पहुंची।
सबसे बुरा हाल सुबह तब देखा गया, जब अलग-अलग दिशाओं से नई दिल्ली के आसमान में लैडिंग की तैयारी कर रहे विमानों को डाइवर्ट कर जयपुर व लखनऊ में लैंडिंग के निर्देश दिए गए। सुबह पौने नौ बजे से सवा तीन बजे के बीच एक के बाद एक 11 उड़ानों को डाइवर्ट किया गया, जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल थीं।
आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) से प्रस्थान की उड़ानों में औसतन 51 मिनट विलंब की स्थिति रही। पिछले सात दिनों से इसकी तुलना करें तो यह औसत अन्य दिनों के मुकाबले सर्वाधिक है। आगमन में भी विलंब की स्थिति रही, लेकिन आगमन में प्रस्थान के मुकाबले काफी कम विलंब रहा।