6 दिवसीय फिल्ड इपिडिमोलॉजी ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ
1 min readShare this
रायपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ राज्य स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीएमआर – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इपिडिमोलॉजी चेन्नई के संयुक्त तत्वाधान में 18 से 23 नवम्बर तक आयोजित 6 दिवसीय फिल्ड इपिडिमोलॉजी ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम देश में अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो छत्तीसगढ़ राज्य में महमारी नियंत्रण हेतु कुशल मानव शक्ति तैयार करने एवं जो आगे चलकर मास्टर ट्रेनर (मुख्य प्रशिक्षक) के रूप में कार्य कर सके ऐसे विशेषज्ञ तैयार करना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के 16 जिलों के लगभग बीस प्रतिभागी जिसमें चिकित्सा अधिकारी, जिला महामारी विशेषज्ञ, जिला सूक्ष्म जीवविज्ञानी, राज्य कीटविज्ञानी इत्यादि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इन्हें प्रशिक्षण देने आई सी एम आर-एन आई ई चेन्नई से 7 कुशल प्रशिक्षक उपस्थित हुए है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय उपरवारा परिसर के टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आयोजित हो रहा है। यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर चिकित्सक महामारी नियंत्रण के क्षेत्र में अपनी विशेष सेवाएँ देने में सक्षम होंगेे एवं छत्तीसगढ़ राज्य में महामारी नियंत्रण एवं लोक स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक योगदान कर सकेंगे।