December 12, 2024

मुख्यमंत्री साय आज चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक ले रहे 

1 min read
Share this

*हल्बी और गोंडी में ट्वीट कर बस्तर के लोगों को दिया संदेश*

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे। बैठक बस्तर के चित्रकोट में आयोजित है। मुख्यमंत्री श्री साय सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे और चित्रकोट में सवेरे 11 बजे से बजे बैठक में शामिल होंगे।

बैठक में रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने एक्स हैंडल से बस्तर की स्थानीय बोली हल्बी और गोंडी में ट्वीट कर कहा कि दादा-दीदी मन के विकास,भलाई और विकास की नई दिशा देने आयोजित बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने बस्तर आ रहा हूं।