December 12, 2024

मणिपुर में एनएनपी ने भाजपा से समर्थन वापस लिया

1 min read
Share this

नई दिल्ली। नेशनल पीपुल्स पार्टी ने बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया। एनएनपी ने मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर भाजपा से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस आशय की जानकारी दी।मणिपुर में जारी हिंसा के बीच भाजपा को यह एक बड़ा झटका है। पार्टी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में समर्थन वापस लेने की घोषणा करते हुए अपने पत्र में साफ़ तौर पर कहा कि सरकार राज्य की मौजूदा स्थिति से निपटने में नाकाम रही हैं। इसलिए वह तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं।

नेशनल पीपुल्स पार्टी ने अपने पत्र में राज्य की मौजूदा स्थिति कानून-व्यवस्था पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों में हमने राज्य की स्थिति को और खराब होते हुए देखा है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है और राज्य में लोग बड़ी पीड़ा से गुजर रहे हैं।