December 13, 2024

दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा

1 min read
Share this

कांकेर। चारामा थाना क्षेत्र अंर्तगम ग्राम चावड़ी के पास रविवार सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर के दीवार को तोड़ते हुए घर में जा घुसा, इस दौरान महिला घर के आंगन में झाडू लगा रही थी, वहीं हादसे के वक्त घर के सभी सदस्य घर के अंदर ही मौजूद थे, सभी ट्रक के चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर को बड़ी मशक्क्त के बाद बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना चारामा थाना इलाक़े के चावड़ी गांव के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे घर में जा घुसा, जबकि दूसरा ट्रक टायर फटने के कारण मौके पर ही खड़ा रह गया। दुघर्टना की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद ट्रक में फंसे चालक को मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल का उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और कोहरे के कारण ये हादसा हुआ, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।