November 26, 2024

लोधेशवरधाम में इस बार का दीपावली मिलन समारोह होगा खास जब समाज के चार विधायक होंगे शामिल

1 min read
Share this

00 कवि लोधी विजय कुमार बघेले अपनी कविताओं से गुदगुदायेंगे
00 कलियुग की मीराबाई लोधी शिवांगी दीदी की भक्ति गंगा बहेगी
रायपुर। राजधानी रायपुर के लोधेश्वरधाम में इस बार का दीपावली मिलन समारोह कुछ खास रहने वाले हैं जब इसकी ख्याति व लोकप्रियता से प्रभावित होकर समाज के चार विधायक मंच पर मौजूद रहेंगे। 24 नवंबर को होने वाले इस भव्य समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। छत्तीसगढ़ से बाहर प्रांत से स्वजातीय बंधु जुटेंगे। कलियुग की मीराबाई लोधी शिवांगी दीदी की भक्ति गंगा बहेगी वहीं कवि लोधी विजय कुमार बघेले अपनी कविताओं से गुदगुदायेंगे।
लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा इकाई के सचिव प्रहलाद दमाहे ने बताया कि साल दर साल आयोजन की भव्यता बढ़ते जा रही है। समाज के गौरव एटा(यूपी)के विधायक विपिन वर्मा (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त),बालाघाट की विधायक अनुभा मुंजारे,लांजी के विधायक राजकुमार कुर्राहे व खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन वर्मा के नेतृत्व में लोधेश्वर धाम (कुम्हारी टोल प्लाजा के पास) लोधेश्वर भगवान मंदिर का भूमिपूजन भी होगा।
लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा रायपुर छत्तीसगढ के तत्वावधान में दीपावली मिलन समारोह, वार्षिक, परिचय सम्मेलन एवम स्मारिका विमोचन समारोह अलग अलग सत्र में आयोजित है। सभी कार्यक्रम लोधेशवरधाम मे रविवार 24 नवंबर को संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय लोधी-लोधा-लोध राष्ट्रीय महासभा के पदाधिकारीगण , सदस्यगण भी विशेष रूप से शामिल होगे। इस कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारी चल रही है। लोधी समाज की बेटी कलियुग की मीराबाई से विख्यात लोधी शिवांगी दीदी का आगमन छत्तीसगढ ही नही अपितु विदर्भ, बालाघाट, जबलपुर, मंडला गोदिया आदि क्षेत्रों मे से प्रथम बार लोधेशवरधाम में हो रहा है। जो अपनी ओजस्वी वाणी से भक्ति की गंगा बहायेंगी। वरिष्ठ कवि लोधी विजय कुमार बघेले, तुमसर महाराष्ट्र से अपने कविता के माध्यम से गुदगुदायेंगे।