December 12, 2024

विधायक प्रणव मरपश्चि की उपस्थिति में गौरेला में हिंदू सम्मेलन का आयोजन

1 min read
Share this

पेंड्रा। परम शांति धाम गौरेला में युवा शक्ति के राष्ट्रीय स्वाभिमान के जागरण के उद्देश्य से विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में संतों व हिंदू बंधुओं व भगनीयों की उपस्थिति सराहनीय रही। आश्रम के प्रमुख स्वामी परमात्मानंद ने कार्यक्रम को संबोधित किया और हिंदुओं को जागृत करने के लिए व्याख्यान दिया। स्वामी ने कहा कि यह समय हिंदुओं को एकजुट रहने का है। स्वामी परमात्मानंद जी के संबोधन के पश्चात कथा गीता वचन एवं भजन प्रतियोगिता में भाग लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ‘बुद्धिस्ट कुंगफू फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट भरत विश्नोई उपस्थित थे।

विधायक प्रणव मरपश्चि की उपस्थिति में गौरेला में हिंदू सम्मेलन का आयोजन
विश्नोई ने युवा शक्ति को स्वस्थ रहने और देश के लिए कार्य करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने उपस्थित युवा शक्ति को आत्मरक्षा के गुर भी बताएं । कार्यक्रम में उपस्थित अयोध्या से पधारे स्वामी देवेश्वरानंद एवं स्वामी शुद्धात्मानंद ने भी उपस्थित बंधुओं और भगनीयों को संबोधित किया और उन्हें जागृत रहने के लिए कहा।
मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची का संस्था के सदस्यों ने सम्मान किया। विधायक श्री मरपच्ची ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए संस्था को भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। संस्था के अध्यक्ष डां. ललित मखीजा एवं सचिव पुरुषोत्तम नाथ पिपरहा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित विशाल हिंदू समूह को धन्यवाद अर्पित किया। संबोधनों के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी सज्जनों और माताओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।
कार्यक्रम में आश्रम के संस्कृत विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सभी का मन मोह लिया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष हर्ष छाबरिया एवं उपाध्यक्ष संदीप सिंघई ने सभी नगर वासियों एवं ग्राम वासियों को इस सम्मेलन में सादर आमंत्रित किया एवं सभी प्रतियोगियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की है।