सतपाल फार्म हाउस में हुक्का पीते 7 गिरफ्तार, 8 हुक्का पॉॅट के साथ 200 ग्राम फ्लेवर भी जप्त
1 min readShare this
रायपुर। ग्राम पिरदा स्थित सतपाल फार्म हाउस में हुक्का पीते 7 आरोपियों को विधानसभा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने 8 हुक्का पॉट के साथ दस हजार रुपए कीमत का 200 ग्राम फ्लेवर भी जब्त किया।
पकड़े गए आरोपियों में शेख सागर पिता शेख नवाबुद्दीन (29 वर्ष), शोएब आलम पिता अली हैदर (29 वर्ष), मनु शर्मा पिता ओम प्रकाश शर्मा (24 वर्ष), श्रेष्ठ शर्मा पिता स्व. अजय शर्मा (24 वर्ष), अनमोल जदवानी पिता स्व. दिलीप जदवानी (24 वर्ष), विनेश लालवानी पिता देवपाल लालवानी (29 वर्ष) और संजय महानंद पिता अनुजा महानंद (39 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 698/2024 धारा 4 ए, 4बी, 21(1) कोटपा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।