November 27, 2024

रेल्वे पुलिस ने यू-ट्यूबर दोस्त से मिलने घर से निकले नाबालिग को जेवर-नगदी समेत परिजनों को सौंपा

1 min read
Share this

राजनांदगांव। अपने यू-ट्यूबर दोस्त से मिलने 5 लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवर व नगद राशि लेकर घर से गुस्से में बिना बताए निकले एक नाबालिग को रेल्वे प्रोटेक्शन फोर्स राजनांदगांव की मदद से सुरक्षित परिजनों को सौंपा गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को ड्यूटी के दौरान राजनांदगांव स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर रेल सुरक्षा बल राजनांदगांव की प्रभारी निरीक्षक तरूणा साहू, उनि पीएल जुमड़े, प्र.आ. एनके साहू व आरक्षक मनीष पटेल गाड़ी सं. 18029 शालिमार एक्सप्रेस स्टेशन के चेकिंग के दौरान एसी कोच के पास एक लडक़ा डरा-सहमा दिखने पर उससे पूछताछ की गई।
नाबालिग महाराष्ट्र का रहने वाला बताया और वह तिरोड़ा स्टेशन से इफ्टी नं. बी-0914631 टिकट गोंदिया से शालिमार बनवाया था तथा अपने यू-ट्यूबर दोस्त से मिलने के लिए घर से बिना बताए सोने-चांदी के गहने और नगदी लेकर कोलकाता जा रहा था। संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने मां-बाप से नाराज होकर गुस्से में घर से निकल गया है। उक्त नाबालिग को रेसुब पोस्ट राजनांदगांव में लाया गया। उसके पास एक काले रंग का पिबैग था। बैग को खोलकर दिखाने पर उसमें पहनने के कपड़े और घर में किसी सदस्य को बिना बताए 54 हजार 500 रुपए नगद व सोना गहना कुल अनुमानित 4 लाख 33 हजार रुपए, एक मोबाइल कीमती 13 हजार रुपए कुल कीमती 5 लाख 500 रुपए बैग में पाया गया।
नाबालिग के पास बंद हालत में मिले मोबाइल को चालू कराकर लड़के के परिजनों से संपर्क कर परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त नाबालिग गुस्से में घर से सोना-चांदी का जेवर एवं नगदी रुपए लेकर चला गया है। जिसके बारे में पतासाजी कर रहे थे। लडक़े को रोककर रखे रहने की बात कही। तत्पश्चात रात करीब 10 बजे उसके परिजन पोस्ट में आए, पूछने पर अपनी पूरी जानकारी दी। वेरीफाई करने के उपरांत उक्त नाबालिग के पास रखे नगदी रकम व गहने को पोस्ट में उपस्थित गवाहों के समक्ष परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजन अपने नाबालिग बेटे के साथ नगदी व गहने तथा मोबाइल समेत बैग को सही सलामत पाकर रेसुब राजनांदगांव का आभार व्यक्त किया।