December 12, 2024

पेट्रोल पंप के टैंक से लगभग 10 हजार लीटर पेट्रोल रिसकर कुएं में पहुंचा, कुएं को खाली करने का काम जारी

1 min read
Share this

दंतेवाड़ा। जिले के गीदम स्थित पुराना बस स्टैंड के दंतेश्वरी फ्यूल्स (पेट्रोल पंप) के टैंक से लगभग 10 हजार लीटर पेट्रोल रिस गया। पंप डीलर ने दो दिन पहले स्थानीय थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी कि पंप से अज्ञात लोगों ने पेट्रोल चोरी कर लिया है। पुलिस ने जांच भी की, हर कोई हैरान था कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में पेट्रोल गया कहां। अब पड़ोस के मोहल्ले के घर में बने कुएं ने पेट्रोल उगला तो माजरा समझ में आया। पेट्रोल पंप की टंकी जमीन के अंदर फट जाने से पेट्रोल रिसकर पास के ही भोलू जैन और गन्नू दुबे घर के 2 कुएं में चला गया। इसे निकालने के लिए दिनभर इंतजार के बाद रायपुर से हिंदुस्तान पेट्रोलियम की टीम गुरूवार शाम 5 बजे बिना किसी तैयारी के प्रशासन के साथ मौके पर अपने साथ एक हैंडपंप लेकर पहुंची, पहले हैंडपंप के माध्यम से पेट्रोल निकालने का प्रयास किया गया, जिसमें वे विफल रहे। इसके बाद बाल्टी से पेट्रोल निकला गया, शुरुआत में पेट्रोल युक्त पानी को नाली में बहाया गया। हालांकि बाद में ड्रम मंगवाए गए और उसमें भरा गया। 24 घंटे बाद भी कुएं से पेट्रोल को नहीं निकाला जा सका, आज सुबह से कुएं को खाली करने का काम जारी है, लोगों में इसे लेकर नाराजगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वलनशील पेट्रोल के खतरे को देखते हुए गीदम शहर के वार्ड नंबर 12 के इलाके को सील कर दिया गया है। कुएं वाले 2 घरों में चूल्हा तक नहीं जलने दिया जा रहा है, दोनो घरों की बिजली काट दी गई है। वहीं पेट्रोल निकालने और कुएं की सफाई करने में लेटलतीफी के चलते अफसरों को शहरवासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पेट्रोल निकालने के लिए प्रशासन ने कोई खास इंतजाम नही किया और न ही सुरक्षा का ध्यान रखा गया। सिर्फ एक फायर ब्रिगेड की टीम को तैनात किया गया। वहीं 2 अग्निशमन यंत्र पेट्रोल पंप से लाए गए, जबकि अन्य दो अग्निशमन यंत्र को उधार में गीदम के व्यापारी सुनील जैन के पास से लाकर रखा गया था। आपात स्थिति से निपटने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं थे। शुक्रवार की रात तक एक कुएं की सफाई की गई, लेकिन पानी के स्त्रोत की वजह से काम अधूरा रहा। वहीं रात 9 बजे तक पेट्रोल नहीं निकाला जा सका। रात में काम बंद कर दिया गया।
फूड इंस्पेक्टर प्रमोद सोनवानी ने बताया कि जिन दो घरों में के कुएं में पेट्रोल मिला है, उसे सील कर दिया गया था। जब रायपुर से हिंदुस्तान पेट्रोलियम की टीम पहुंची तो पेट्रोल निकालने का काम शुरू किया गया है, हमारे पास पर्याप्त उपकरण हैं, जल्द ही काम पूरा किया जाएगा। कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए दमकल की गाड़ी को पहले ही बुला लिया गया था। कुएं से पेट्रोल निकालकर पहले घर के अंदर परिसर में ही बहाया जा रहा था। जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो इसे रुकवाकर पेट्रोल को पानी के ड्रमों में भरा जा रहा है।