स्वर्ग रथ, फ्रीजर व एम्बुलेंस के लिए रविवार से करें 7566171124 पर कॉल
1 min readShare this
रायपुर। बढ़ते कदम संस्था से प्रेरणा लेकर तेलगु वेलफेयर सोसायटी ने जरुरतमंदों की मदद करने के लिए रविवार से स्वर्ग रथ, फ्रीजर, एम्बुलेंस के साथ ही टाटा एस गाड़ी की सुविधा देने जा रही है, इसके लिए नागरिकों को 7566171124 पर कॉल करना होगा, यह सभी सुविधा नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। चारों सुविधाओं का लोकार्पण रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन के मुख्य आतिथ्य में शिवानंद नगर में स्थित सांई लक्ष्मी भवन के सामने होगा। इस अवसर पर रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, नगर निगम के पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव, खम्हारडीह वार्ड के पार्षद मोहन उपारकर के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक जन उपस्थित रहेंगे।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष टी. गोपी, महासचिव के. सत्या बाबू, पूर्व पार्षद मोहन उपारकर, एस. धीनकर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ ललिता माता की आरती के साथ होगा, इसके बाद वेद पंडितों के द्वारा पूजा-अर्चना किया जाएगा फिर स्वर्ग रथ, फ्रीजर, एम्बुलेंस और टाटा एस गाड़ी का लोकार्पण किया जाएगा।