बीकेसी स्टेशन भवन में आग लगने से मची अफरातफरी,
1 min readShare this
मुंबई। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मेट्रो स्टेशन के भवन शुक्रवार को दोपहर 1 बजे के करीब आग लगने से वहां पर अफरातफरी मच गई जिसके चलते अस्थाई तौर पर मैट्रो सेवाओं को रोक दिया गया है। आग बेसमेंट में लगी थी, जो कथित तौर पर फर्नीचर तक फैल गई। अधिकारी व दमकल की टीम आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं। आग के चलते मेट्रो की यात्री सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं, क्योंकि एंट्री/एग्जिट ए4 के बाहर ही आग लगी है, जिसके कारण स्टेशन में धुआं घुस गया है।