December 5, 2024

एनओसी के लिए दिव्यांग से साजा एसडीएम ने मांगे एक लाख, सहयोगी सहित गिरफ्तार

1 min read
Share this

रायपुर। मां के नाम पर भूमि के डायवर्सन के अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये साजा एसडीएम टेकराम माहेश्वरी व सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह ने दिव्यांग युवक से एक लाख रुपये की मांग कर रहा था। शिकायत पर एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक देवकर के दिव्यांग युवक तुकाराम पटेल एसीबी में शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित उसकी माता के नाम पर भूमि के डायवर्सन के अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये एस.डी.एम. कार्यालय साजा, जिला-बेमेतरा में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। लेकिन आरोपी एसडीएम साजा टेकराम माहेश्वरी ने इसके लिए 1 लाख रुपये घूस की डिमांड की।
एसडीएम द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दिव्यांग युवक ने एसीबी में की। एसीबी ने शिकायत की जांच की तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और फिर एसडीएम को 20 हजार रिश्वत देने पर सहमत किया। 10 हजार रुपया एडवांस के रूप में दिया गया। जबकि आज बकाया 10 हजार रुपया देते हुए टेकराम माहेश्वरी, एस.डी.एम., साजा एवं उसके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी भी ली जा रही है। प्रकरण में उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।