December 13, 2024

राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 146वीं तिमाही समीक्षा (ई) बैठक संपन्न

1 min read
Share this

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 146वीं तिमाही समीक्षा (ई) बैठक 13 नवम्बर  को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति (भिलाई इस्पात संयंत्र) श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कार्यपालक निदेशकगण, विभाग प्रमुखगण तथा विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारीगण ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे।
अपने उद्बोधन में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने कहा कि, हमें हिंदी में कार्य करने की दिशा में आगे भी अधिक प्रयासशील रहना है| हिंदी में कामकाज करने में आनेवाली कठिनाइयों को चरणबद्ध ढंग से दूर किया जा सकता है, तकनीकी शब्दावलियों के लिए समतुल्य शब्दों की तलाश करने की बजाय उन्हें यथारूप ही लिखें, पर शेष मसौदे को हिंदी में लिखें, इस प्रकार धीरे-धीरे हिंदी में संपूर्ण कामकाज होने लगेगा और हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। श्री पवन कुमार ने कहा कि हिंदी के प्रचार-प्रसार में साहित्यिक रचनाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान होता है। भिलाई में खेल, कला, साहित्य, संस्कृति आदि समस्त क्षेत्रों में प्रतिभाएँ अपार हैं, उन्हें प्रोत्साहन प्रतिष्ठित मंच उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है।
महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) श्री सौमिक डे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमने विगत तिमाही से तिमाही रिपोर्ट प्रेषण प्रणाली को ऑनलाइन माध्यम से आरंभ किया है। हिंदी समन्वय अधिकारीगण से निवेदन है कि अब तिमाही समाप्ति के दस दिनों के भीतर विभागीय तिमाही रिपोर्ट ऑनलाइन माध्यम से ही प्रेषित करें। उन्होंने सितंबर माह में आयोजित हिंदी पखवाड़ा में समस्त विभागों से अधिकाधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित कर संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के प्रति आभार प्रेषित व्यक्त किया।
बैठक में श्री पवन कुमार द्वारा सुश्री कविता सिंह की कृति ‘शेष तहें‘ (काव्य संग्रह) का विमोचन किया गया। उल्लेखनीय है कि, सुश्री कविता सिंह भिलाई इस्पात संयंत्र, राजहरा लौह अयस्क समूह से सेवानिवृत्त श्री युवराज सिंह की सुपुत्री हैं तथा उनके पति श्री शमशेर बहादुर सिंह भिलाई इस्पात संयंत्र के ‘इंजीनियरिंग डिजाइन एण्ड ड्रॉइंग’ विभाग में सहायक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। सुश्री कविता सिंह ने अपनी कविताओं ‘आत्मा का सच’ तथा ‘ग़लती’ का वाचन किया जिसकी सभी ने भरपूर सराहना की।
बैठक के दौरान मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) श्री तुषारकांत ने बताया कि, उनके विभाग में हिंदी को प्रोत्साहन एवं प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक माह समसामयिक एवं प्रासंगिक विषयों पर अलग-अलग कार्मिकों द्वारा हिंदी भाषा में प्रस्तुति दी जाती है, तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। सहायक महाप्रबंधक एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी (वित्त एवं लेखा) सुश्री स्मिता जैन ने बताया कि उनके विभाग में विभागीय स्तर पर ‘वित्तीय जागरूकता’ विषय पर ‘नारा प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने बैठक में संपूर्ण जानकारी प्रदान की|
श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने विगत बैठक की कार्यसूची का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, तत्पश्चात आगामी तिमाही की कार्यसूची का वाचन कर शत-प्रतिशत हिंदी में पत्राचार करने वाले विभागों का उल्लेख कर आगामी तिमाही की कार्यसूची का वाचन किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।
—-000—-