बीएसपी की खो-खो बालिका टीम बनी एडवेंचर ट्रॉफी विजेता
1 min readShare this
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) की खो-खो बालिका टीम ने हाल ही में आयोजित 8, 9 एवं 10 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बेहतरीन व सर्वश्रेष्ठ क्लब एडवेंचर खो खो क्लब के द्वारा आयोजित “एडवेंचर ट्रॉफी” प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग के विजेता का खिताब प्राप्त किया। जिसमें राज्य के विभिन्न क्लबों की बालक वर्ग (14 वर्ष) से 10 टीमों ने एवं बालिका वर्ग में (18 वर्ष) की 08 टीमों ने भाग लिया था। बीएसपी टीम ने सेमीफाइनल में नारायणपुर की टीम को बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उन्हें कड़े मुकाबले में एडवेंचर खो खो क्लब की टीम को हरा कर विजेता का खिताब हासिल किया।
बीएसपी खो-खो क्लब के अध्यक्ष एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण विभाग के महाप्रबंधक श्री संजय कुमार के मार्गदर्शन में 11 नवंबर को बीएसपी खो खो क्लब सेक्टर-4 में आयोजित खिलाड़ियों एवं उनके पालकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
बीएसपी खो खो क्लब के माननीय अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने टीम की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा, “बीएसपी खो-खो क्लब की बालिका टीम ने अपनी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट खेल कौशल से यह गौरवपूर्ण सफलता अर्जित की है। उनके इस अद्वितीय प्रदर्शन ने हमें गर्व का अनुभव कराया है। जब भी छत्तीसगढ़ में खो-खो की बात होती है तो भिलाई का नाम सबसे पहले लिया जाता है। भिलाई ऐसा स्थान है, जहां खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है, और यहां के खिलाड़ियों ने स्टेट और नेशनल स्तर पर भिलाई और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। मैं टीम के कोच, मैनेजर और सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे आगे भी इसी प्रकार अपने खेल से हमारे क्लब और राज्य का नाम रोशन करेंगे।”
छत्तीसगढ़ खो-खो संघ के अध्यक्ष श्री कमलजीत अरोरा एवं महासचिव श्री तरुण शुक्ला, श्री शुभम कुमार, श्रीमती ऋतु संजय शर्मा, उपाध्यक्ष (छग एमेच्योर खो खो संघ) श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, सचिव (जिला एमेच्योर खो खो संघ दुर्ग) श्री चवन राम साहू, श्रीमती माधुरी संजय चौधरी, श्री डी के सिंह, श्री अब्दुल रहीम खान, श्रीमती नासरा खान, डॉ लता देवांगन, (डी डी न्यूज) श्री फारूक पत्रकार, श्री संतोष ठाकुर, सचिव (भिलाई कॉरपोरेशन) श्री कुलेश्वर जोशी, श्री फिरोज रहमान, श्री सी एच जगदीश, श्री श्यामसुंदर, श्री सुमित बंजारे, श्री टोमेश ठाकुर, श्री भोलेनाथ, श्री सचिन डोंगरे, श्री अविनाश आचार्य, श्री एवन निषाद, श्री संदीप रात्रे, श्री दिलीप नवरंगे, श्री आर विनोद ने मैडल विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शुभकामनायें एवं आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के अंत में श्री रघुनंदन प्रसाद गुप्ता ने उक्त समारोह में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों, उनके पालकों, सभी गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद देते हुए, यह बताया कि आगामी वर्ष में खो खो का पहला वर्ल्ड कप दिल्ली में 13 से 19 जनवरी 2025 में आयोजित होना है। जिसमें कुल 28 से 30 देश जिनमें पाकिस्तान, ब्रिटेन, नॉर्थ अमेरिका, श्रीलंका, नेपाल भूटान, अफ्रीका , दक्षिण कोरिया, दक्षिण अमेरिका आदि जैसे देश भाग लेंगे।
बीएसपी टीम की खिलाड़ी कुमारी झमीता साहू को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड’ से नवाजा गया और कुमारी अनादिता को ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला। कप्तान कुमारी झमीता साहू ने टीम का नेतृत्व किया और नम्रता यादव, सिमरन देशलहरा, युक्ता सिंह, रोशनी, अनादिता, भूमकी निषाद, सुष्मिता साहू, खुशबू, उर्मिला, खुशी सूर्यवंशी, भारती यादव और चांदनी यादव ने मिलकर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम के कोच जफर सिद्दीकी एवं सिकंदर भारती और मैनेजर सुश्री गिरिजा के कुशल मार्गदर्शन ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बीएसपी खो खो क्लब आसपास के गांवों के बच्चों को नियमित अभ्यास कराती है। इनमें से कई आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। इन बच्चों में से कई ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर भिलाई का नाम रौशन किया है। बीएसपी इन बच्चों को अत्याधुनिक खेल सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।