एनआईटी रायपुर में “श्रुति 2024” का भव्य आयोजन: संगीतमयी शाम ने दर्शकों का मन मोह मोहा
1 min readShare this
रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के “रागा – द म्यूजिक क्लब” ने 13 नवंबर को “श्रुति 2024” का आयोजन किया, जिसने पूरे परिसर को संगीतमयी धुनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों, फैकल्टी सदस्यों, और अन्य दर्शकों ने संगीतमयी प्रस्तुतियों का आनंद लिया। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. एन. वी. रमना राव, निदेशक, एनआईटी रायपुर ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस कार्यक्रम में रागा क्लब के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एस. सान्याल ,फैकल्टी-इन-चार्ज डॉ नितिन जैन , डीन स्टूडेंट वेलफेयर), डॉ. आयुष खरे,डॉ. नितेश भारद्वाज, अन्य फैकल्टी मेंबर्स और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत भक्तिमय गीतों के साथ हुई। इसमें गणेश वंदना प्रस्तुत की गई, जिसने पूरे माहौल को पवित्र और शुभ बना दिया। इस संगीतमयी संध्या में “लव मैशअप,” “गुजारिश,” “अभी मुझमें कहीं,” “क्रेजी किया रे,” और “90s रेट्रो मैशअप” जैसे गीतों के माध्यम से भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया गया, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, और दक्षिण भारतीय क्लासिकल संगीत का सुंदर मिश्रण देखने को मिला। कार्यक्रम ने दर्शकों को भारत की “विविधता में एकता” का एहसास कराया और प्रत्येक प्रस्तुति ने दर्शकों को संगीत की यात्रा पर ले जाकर उनकी यादों को ताजा कर दिया। इन प्रस्तुतियों ने न सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि समाज के हर वर्ग को एक साथ जोड़ा, आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया। यह महोत्सव संगीतमयी प्रस्तुतियों के साथ लोगों के दिलों में एक खास छाप छोड़ने में सफल रहा।