December 5, 2024

पूर्व क्षेत्रीय अंतर महावि खेल-कूद प्रतियोगिता कृषि महाविद्यालय रायपुर ओवर ऑल चैम्पियन

1 min read
Share this

रायपुर।  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में 11 से 13 नवम्बर  तक आयोजित पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कृषि महाविद्यालय, रायपुर के स्पार्ट्स कॉम्पलैक्स में किया गया। इस अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पूर्व जोन के 7 महाविद्यालय के लगभग 270 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस तीन दिवसीय पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 नवम्बर को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने किया था। पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन आवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. जी.के. दास ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.एस. टुटेजा, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. राजेन्द्र लाकपाले, अधिष्ठाता खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर डॉ. ए.के. दवे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में 186 अंक प्राप्त कर कृषि महाविद्यालय, रायपुर ओवर ऑल चैम्पियन रहा। वहीं 88 अंक के साथ कृषि महाविद्यालय, भाटापारा ओवर ऑल द्वितीय स्थान पर एवं 50 अंक के साथ कृषि महाविद्यालय, मर्रा पाटन ओवर ऑल तृतीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि जो प्रतिभागी इस पूर्वी क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में विजयी हुए है वे आने वाली विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली अंतर क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता की तैयारी करें। उनहोंने काहा कि जिन प्रतिभागियो को इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त नहीं हुई वे आने वाले वर्ष में आयोजित होने वाले खेल-कूद प्रतियोगिता की तैयारी करें। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों से आव्हान किया कि वे इस तरह का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेल-कूद प्रतियोगिता में भी करें जिससे विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर उंचा हो सके।
कृषि महाविद्यालय परिसर में 11 से 13 नवम्बर, तक आयोजित पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग की 100 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के अक्षय कुमार को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर के जरनीश कुमार का द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की संध्या नेताम को प्राथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर की बसंती नेताम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की 200 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के अक्षय कुमार को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर के लिहर्ष गजभिये को द्वितीय स्थाप प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की 200 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की बसंती नेताम प्रथम एवं काजल सिंह को द्वितीय पर रहीं। बालक वर्ग की 400 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, महासमुंद के विनीत पैंकरा को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर के महेन्द्र कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं बालिका वर्ग की 400 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की संध्या नेताम को प्रथम एवं सुप्रिया नेताम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की 800 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर के संजू वर्मा को प्रथम एवं उमेश कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की 800 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की बसंती नेताम प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, मर्रा पाटन की खेमलता मंडावी द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग की 1500 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर के संजू वर्मा को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, महासमुंद के विनीत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की 1500 मीटर दैड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, मर्रा पटन की खेमलता मंडावी को प्राथम एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर की पुष्पा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की 4×100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर के छात्रों को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, भाटापारा के छात्रों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की 4×100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की छात्राएं प्रथम कृषि महाविद्यालय, रायपुर छात्राएं द्वितीय स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार इस खेल-कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कृषि महाविद्यालय, रायपुर के लिहर्ष को प्रथम एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के अक्षय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की संध्या नेताम को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, महासमुंद की खोमेश्वरी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर के रजनीश कुमार प्रथम एवं वरून द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, गरियाबंद की पूजा प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, महासमुंद की रानी कोसले द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग की शॉट पुट प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, भाटापारा के अभिमन्यु को प्रथम एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के गजेन्द्र को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की शॉट पुट प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, मर्रा पाटन की नैना एक्का प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर की महिमा भारद्वाज द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग की डिस्क थ्रो प्रतियोगिता में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के गजेन्द्र सोनकर प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, भाटापारा के अभिमन्यु द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की डिस्क थ्रो प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की यमुना कश्यप को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, मर्रा पाटन की नैना एक्का को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, भाटापारा के अभिमन्यु को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर के वेदप्रकाश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की काजल दीवान को प्रथम एवं यमुना कश्यप को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर के छात्र प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, भाटापारा के छात्र द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की छात्राएं प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, मर्रा पाटन की छात्राएं द्वितीय स्थान पर रहीं।
समूह प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित खो-खो प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की टीम को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की वाली-बॉल प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की टीम को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की वाली-वाल प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की टीम को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, मार्रा, पाटन की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक एवं बालिका वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की टीम को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, मार्रा, पाटन की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, मर्रा पाटन की टीम को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की टीम को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण कृषि महाविद्यालय, रायपुर के खेल अधिकारी डॉ. आर.के. ठाकुर ने दिया। समापन कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुलता कौशल ने किया। डॉ. वी.बी. कुरूवंशी ने विजेताओं का नाम प्रतिपादित किया। कार्यक्रम के अंत में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की खेल अधिकारी डॉ. सुबुही निषाद ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय, रायपुर प्राध्यापक, वैज्ञानिक एवं सभी टीम के टीम लीडर तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।