December 5, 2024

भारत सेवा श्रम संघ प्रणवानंद एकेडमी के बच्चों द्वारा कम्बल और फल वितरण

1 min read
Share this

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा संचालित बालगृह बालक (मानसिक दिव्यांग) एवं खुला आश्रय गृह में आज देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन बाल दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर भारत सेवा श्रम संघ प्रणवानंद एकेडमी VIP रोड रायपुर के बच्चों द्वारा आनंद मेला में दिवाली के लिए दिया बेचकर को राशि एकत्र हुई उस राशि से बच्चों के हाथों बालदिवस के अवसर पर कंबल और फल का वितरण किया गया ।

खुला आश्रय के बच्चों द्वारा प्रार्थना गीत “दया कर दान भक्ति का….” प्रस्तुत किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम, भारत सेवा श्रम संघ के स्वामी अरुणा महाराज जी , शाला के संचालक महादेव जी, मनोज बर्मन , संध्या शर्मा, सीमा कौर , मनोज वर्मा , विद्यालय के छात्र, छात्राओं के अतिरिक्त बालगृह बालक की वार्डन प्रभा सेंद्रे खुला आश्रय गृह के वार्डन जितेन्द्र मिश्रा और दोनों संस्थाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे।