December 5, 2024

लोकतंत्र सेनानी 26 नवंबर को दिल्ली में संविधान के हत्यारों को करेंगे बेनकाब –उपासने

1 min read
Share this

रायपुर। लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि 26 नवम्बर “संविधान दिवस” के अवसर पर संपूर्ण देश के लोकतंत्र सेनानी दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर जुटेंगे, तथा संविधान की हत्या करने वालों का पर्दाफाश करेंगे।

उपासने ने बताया कि लोकतंत्र सेनानी संघ की राष्ट्रीय कार्य समिति की आज संपन्न वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक का शुभारंभ करते हुए भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य व सेनानी संघ के संरक्षक सत्यनारायण जटिया ने कहा कि संविधान व लोकतंत्र का हत्यारा कौन है ? इसको उजागर किया जाना चाहिए तथा इस हेतु पृथक आयोग का गठन किया जाना आवश्यक हो गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा कि वर्तमान में देश के सामने चुनौतियां कम नहीं है कुछ तत्व देश को अराजकता में ले जाने का घृणित प्रयास कर रहे हैं ,लोकतंत्र सेनानियों को सजग़ ,सतर्क व जागरूक नागरिक की भूमिका अदा कर जागरण करना है।उपासने ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने 26 जून को जिस दिन 1975 में संविधान की हत्या कर देश को आपातकाल में झोंक दिया गया उस दिन को प्रतिवर्ष” संविधान हत्या” दिवस घोषित कर संविधान के हथियारों को देश हर वर्ष स्मरण कर हमेशा धिक्कारेगा ऐसी व्यवस्था बनाई गई ।बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम पश्चात प्रधानमंत्री आदि को ज्ञापन दिए जाने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में छत्तीसगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर तिवारी ,राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य दत्तात्रेय त्रिपुरवार, प्रदेश कार्यालय मंत्री संतोष शर्मा आदि उपस्थित थे ।आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सचिव मदन बाथम ने किया।