November 27, 2024

मुख्यमंत्री साय को अमित जोगी ने लिखा पत्र, महतारी वंदन योजना की राशि बढ़ाने किया आग्रह

1 min read
Share this

00 1000 से बढ़ाकर किया जाए 1500 रुपए
रायपुर। क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा। अमित जोगी ने अपने पत्र में कहा मुख्यमंत्री आधी आबादी, नारी शक्ति के लिए पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड में लोकप्रिय योजना लाड़ली बहन, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 1500 रुपए प्रदान किया जाता है परंतु दुर्भाग्यवश छत्तीसगढ़ में बहनों को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह केवल 1000 रुपए की राशि प्रतिमाह प्रदान किया जाता है जो कि छत्तीसगढ़ की आधी आबादी, छत्तीसगढ़ की नारी शक्ति और हमारी लाड़ली बहनों के साथ सौतेला व्यवहार और बहनों के साथ भेदभाव है।

मुख्यमंत्री साय को अमित जोगी ने लिखा पत्र, महतारी वंदन योजना की राशि बढ़ाने किया आग्रह
अमित जोगी ने मुख्यमंत्री साय से छत्तीसगढ़ की पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की लाड़ली बहनों को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि 1000 रुपए की राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए करने का आग्रह किया है।