पुलिस कप्तान के वाहन चालक ने तोड़ा सिग्नल कप्तान ने पटाया चालान

1 min read
Share this

*सीसी कैमरे में कैद हुई तस्वीर मिली नोटिस पुलिस कप्तान नहीं थे वाहन में चालक की चूक पर दे गए सभी को नसीहत *

बिलासपुर। नियम-कानून सभी के लिये एक जैसे और सभी पर लागू होते हैं,फिर चाहे वो अफसर ही क्यों न हो। सोमवार को पुलिस कप्तान ने ऐसे ही नियम पालन का उदाहरण दिया जो दूसरों के लिये नसीहत बना।

हुआ यूं कि सोमवार को जिले के कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह शहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और समाप्ती के बाद दोनों अफसर एक ही (कलेक्टर ) की कार में बैठकर वापस लौट रहे थे। उनके पीछे पुलिस कप्तान की कार थी सत्यम चौक पर कलेक्टर की वाहन क्रॉस होने के बाद सिग्नल रेड हो गया और पीछे चल रही पुलिस कप्तान के वाहन चालक सिग्नल जंप कर आगे बढ गया। सिग्नल जंप करने की यह तस्वीर वहां पर लगे सीसी कैमरे में हो गई और पुलिस कप्तान को तत्काल मैसेज के माध्यम से चालान काटने की जानकारी प्राप्त हुई।

पुलिस कप्तान बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) ने एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए तत्काल ऑनलाइन 2000/- का चालान पटाया और यातायात थाने से इसकी रसीद प्राप्त की।एवं अपने वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी।