27 लाख रुपए नगद कार से बरामद, पुलिस व इंकम टैक्स विभाग ने लिया जांच के दायरे में
1 min readShare this
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाठागांव इलाके में सोमवार को दोपहर एक वाहन से तलाशी के दौरान 27 लाख रूपए जब्त किए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।उप चुनाव के मद्देनजर उपचुनाव दक्षिण विधानसभा के पुरानी बस्ती पुलिस ने भाठागांव में एसएसटी पॉइंट लगाया है। आज दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान रिया कार सीजी 08 ए आर 8800 को रोक से उसमें रखे एक काले रंग के बैग को चेक करने पर बैग में नगद कुल 27.10 लाख रुपए मिले। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह परस्ते की उपस्थिति में हुई जांच के दौरान कार सवार रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आचार संहिता होने से रकम को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया है।
यह राशि राजनांदगांव निवासी किसी योगेन्द्र कुमार वर्मा की बताई जा रही है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। उनके राजनीतिक संबंधों को लेकर भी जानकारी ली जा रही है,कहीं यह राशि चुनाव के मद्देनजर तो नहीं लायी जा रही थी। लेकिन यह पड़ताल व पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। इससे पहले इसी इलाके में 8 लाख रूपए जब्त हो चुके हैं।