दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत में एक ट्रक ड्राइवर की हुई मौत
1 min readShare this
कोंडागांव। जिले के केशकाल थाना क्षेत्र अंर्तगत सिंगनपुर पेट्रोल पंप के पास बीती देर रात 11:30 बजे दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, ट्रकों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी, कि दोनों ट्रकों के सामने से परखच्चे उड़ गए, वहीं इस घटना में एक ट्रक का चालक रामअवतार पिता रधुवीर निवासी ग्वालियर फंस गया, जिसे फायर ब्रिगेड और क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर को घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकालकर उपचार के लिए कांकेर अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा ट्रक का चालक सुरक्षित बचने में कामयाब रहा।
केशकाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक जगदलपुर से रायपुर ईमली भरकर केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगनपुर स्थित मेमन फ्यूल्स के पास जा रहा था। इस दौरान दूसरी ट्रक भी तेज रफ्तार से आकर ट्रक में जा भिड़ी। इस घटना में एक ट्रक का ड्राइवर रामअवतार गंभीर रूप से घायल हालत में ट्रक के अंदर करीब डेढ़ घंटे तक फंसा रहा। ड्राइवर के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए, घायल ड्राईवर को तत्काल केशकाल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कांकेर अस्पताल रिफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।