December 13, 2024

एनआईटी रायपुर में हुआ “डीप लर्निंग इन एआई और रोबोटिक्स” वर्कशॉप का आयोजन

1 min read
Share this

रायपुर। एनआईटी  में 10 नवंबर रविवार को इनोवेशन-सेल के द्वारा “डीप लर्निंग इन एआई और रोबोटिक्स” पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में करियर डेवलेपमेंट सेल के प्रमुख प्रोफेसर ,डॉ समीर बाजपेई, रोबोटिक्स क्लब के प्रोफेसर इंचार्ज ,डॉ राजेश डोरिया,असिस्टेंट प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग , डॉ रम्या सेल्वाराज उपस्थित रही । इस वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के रूप में ब्ल्यू ओशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संस्थापक श्री अपार गुप्ता उपस्थित रहें ।

इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. समीर बाजपेई ने की जिसमें उन्होंने एनआईटी रायपुर में आई सेल क्लब, ई सेल क्लब, रोबोटिक्स क्लब और अन्य टैक्निकल क्लबों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि ये मंच इनोवेशन को बढ़ावा देते हैं, उद्यमिता को प्रोत्साहित करते हैं और छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक स्किल्स प्रदान करते हैं।

इस कार्यक्रम में श्री अपार गुप्ता ने एआईं के महत्व के बारे में बताया और कहा कि आज चिकित्सा,डर्मेटोलॉजी इत्यादि क्षेत्रों में ए आई और रोबोटिकस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते कई सारी जटिल सर्जरी भी इसी माध्यम से की जा रही है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट द्वारा आयोजित की जाने वाली रिएक्टर सीरीज और बी2बी रणनीतियों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने आने वाले समय में एआई के संभावित फायदों और नुकसान के बारे में बताया और कहा कि ए आई और रोबोटिकस की वजह से लोगों की जॉब्स पर पर भी खतरा मंडरा रहा है जिनमें सबसे ज्यादा खतरा आई टी सेक्टर से जुड़ी नौकरियों पर है।सत्र का समापन श्री अपार गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया ।