December 4, 2024

खस्ताहाल केशकाल घाट के सड़क नवीनीकरण-मरम्मत कार्य शुरू हुआ, वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए

1 min read
Share this

00 केशकाल घाट पर वाहनों का आवागमन 25 नवंबर तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा
केशकाल। खस्ताहाल केशकाल घाट के सड़क नवीनीकरण और मरम्मत कार्य रविवार से शुरू कर दिया गया है। इसके चलते घाट पर वाहनों के आवागमन को आज 10 नवंबर से 25 नवंबर तक पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एसडीएम केशकाल द्वारा इस संबंध वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश डांडे ने प्रेस वार्ता में केशकाल घाट उन्नयन के दौरान वैकल्पिक मार्ग निर्धारण योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के किमी. 162.600 से किमी. 167.000 के हिस्से पर कांक्रीटिंग और डामरीकरण कार्य किया जाएगा। इस कार्य को लेकर यात्रियों की सुविधा और सुचारु यातायात के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। यात्री बसों के लिए – रायपुर और जगदलपुर दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों के लिए जगदलपुर-कोण्डागांव-केशकाल (विश्रामपुरी चौक) – विश्रामपुरी (मचली) गोविन्दपुर-दुधावा-कांकेर-धमतरी-रायपुर मार्ग निर्धारित की गई है। दो पहिया, चार पहिया सवारी वाहन एवं इमरजेंसी वाहन – रायपुर की ओर से आने वाले वाहन रायपुर-धमतरी-कांकेर-केशकाल घाट होते हुए कोण्डागांव-जगदलपुर जा सकेंगी। इसी प्रकार जगदलपुर से आने वाले वाहन जगदलपुर-कोण्डागांव-केशकाल (बटराली)- रांधा-उपर मुरवेण्ड- मुरनार-एनएच-30-कांकेर धमतरी- रायपुर जा सकेंगी। मालवाहक और भारी वाहन के लिए – जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहन जगदलपुर-कोण्डागांव-केशकाल (विश्रामपुरी चौक) – विश्रामपुरी-मालगांव (कौंदकेरा नाका होते हुए) बोरई-नगरी-दुगली-कुरुद-रायपुर जा सकेंगी।
इसी प्रकार रायपुर एवं राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन रायपुर- धमतरी-कांकेर भानूप्रतापपुर-अंतागढ़-नारायणपुर-कोण्डागांव- जगदलपुर जाएंगी। नारायणपुर/रावघाट से भारी वाहन – नारायणपुर-रावघाट-अंतागढ़-भानुप्रतापपुर-कांकेर-दल्लीराजहरा-राजनांदगांव-धमतरी-रायपुर जाएंगी। जिला प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे घोषित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और यात्रा की योजना बनाते समय इनका उपयोग सुनिश्चित करें। कार्य की समाप्ति के बाद घाट पर यातायात पुन: सुचारु रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान 24 घंटे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तैनात रहेगी और चेक पोस्ट में चिकित्सक के टीम भी उपलब्ध रहेगी।