December 12, 2024

बीएसपी वरिष्ठ क्रिकेट टीम के चयन हेतु चयन स्पर्धा आयोजित

1 min read
Share this

भिलाई। बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा 26 से 30 नवम्बर 2024 तक बोकारो में एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम भी भाग ले रही है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, इंदिरा प्लेस में 11 नवम्बर 2024 को दोपहर 2ः00 बजे से चयन स्पर्धा आयोजित की गयी है। इस चयन स्पर्धा के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम का चयन किया जाएगा।
अतः इस चयन स्पर्धा में भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कार्मिक खिलाड़ी भाग ले सकते है। चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु 11 नवम्बर 2024 को दोपहर 1ः30 बजे से पूर्व बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, इंदिरा प्लेस में निम्न चयनकर्ताओं श्री देवेष बनर्जी तथा श्री मोहन दास के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
इस चयन स्पर्धा के प्रभारी उप प्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री डेनिस क्रिस्टी होंगे।
—————–