December 12, 2024

चेकिंग में युवकों से पकड़ाया 8 लाख नगद

1 min read
Share this

रायपुर। रायपुर में उपचुनाव को लेकर चल रही चेकिंग अभियान में 8 लाख रुपए कैश पकड़ा गया है। बाइक सवार युवक बैग में रुपए रखे हुए थे। पुरानी बस्ती पुलिस ने जब युवक से पैसों को लेकर कागजात की मांग की तो उसके कोई डॉक्यूमेंट नहीं थे। इसके बाद पैसे को मॉनिटरिंग सेल में भेज दिया गया है। चुनावी टीम की यह दूसरी जब्ती है। इससे पहले आचार संहिता लगने के अगले ही दिन टिकरापारा पुलिस ने जगदलपुर से लाए गए रायपुर के सराफा कारोबारी के 8 करोड़ के जेवर जब्त कर मामला आयकर विभाग को सौंप दिया था।
उप चुनाव के मद्देनजर तैनात स्थैतिक टीम ने कल देर शाम एक बाइक से 8 लाख रुपए नगद बरामद किए। थाना पुरानी बस्ती एवं सीआरपीएफ की डी-62 कम्पनी के साथ बुढ़ेश्वर चौक व पंकज गार्डन के पास चेकिंग पॉइंट लगाया था। वाहनों की चेकिंग के दौरान बाइक हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 04 एम यू 1675 के चालक के पास रखे काले रंग के बैग में 8 लाख नगद मिले। वह इसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। आचार संहिता होने से उक्त रकम को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला मॉनिटरिंग सेल को भेज दिया गया।